Haryana News: हरियाणा के किसान भाईयों के लिए बड़ी खुशखबरी, ट्यूबवेल कनेक्शन शिफ्टिंग का नहीं लगेगा चार्ज

 
 Haryana News: Big news for the farmer brothers of Haryana, there will be no charge for shifting tubewell connection
Haryana News: हरियाणा सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। 𝐃𝐇𝐁𝐕𝐍 (दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। 

अगर कोई किसान अपने एग्रीकल्चर पावर (𝐀𝐏) ट्यूबवेल कनेक्शन को अपनी ही जमीन में 70 मीटर के दायरे में शिफ्ट करवाना चाहता है तो इसके लिए अब कोई खर्च नहीं लगेगा

किसान बोर फेल होने, पानी में खारापन ,सरकारी भूमि अधिग्रहण और विवाद समेत अन्य मजबूरी जो किसान के बस में नही होगी ऐसी स्थिति में शिफ्टिंग कर सकेगा

 

 Haryana News: Big news for the farmer brothers of Haryana, there will be no charge for shifting tubewell connection''

2'

 Haryana News: Big news for the farmer brothers of Haryana, there will be no charge for shifting tubewell connection