Haryana News: हरियाणा में धान की खेती करने वाले किसान भाईयों के लिए बड़ी खुशखबरी, तुरंत करें ये काम, सरकार अकाउंट में ट्रांसफर करेगी इतने रूपये

 
 Big news for paddy farmers, government will send money to their accounts

Haryana News: हरियाणा के धान की खेती करने वाले किसान भाईयों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, प्रदेश के 12 जिलों (अम्बाला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, सोनीपत, जींद, हिसार, सिरसा, रोहतक और फतेहाबाद) में धान की सीधी बिजाई को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।

प्रति एकड़ 4500 रुपये की मिलेगी वित्तीय सहायता

दरअसल, सैनी सरकार की ओर से धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को 4500 रुपये प्रति एकड़ वित्तीय सहायता दी जाएगी। योजना के तहत 4 लाख एकड़ प्रदर्शन प्लॉट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही किसान बिजाई से पहले लेजर लेवलर मशीन से खेत समतल अवश्य करने पर भी जोर दिया गया है। वहीं किसानों से कहा गया है कि बासमती धान की तरावड़ी बासमती, सी.एस.आर.- 30, पूसा बासमती - 1, पूसा बासमती - 1121, पूसा बासमती - 1509, हरियाणा बासमती - 2 और कम और मध्यम अवधि वाली किस्में/हाईब्रिड बुआई करें।

28 अगस्त तक करें रजिस्ट्रेशन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान 28 अगस्त 2025 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं।