Haryana News: हरियाणा में बिश्नोई समाज के लिए बड़ी खुशखबरी, सैनी सरकार ने दिया ये तोहफा

 
 Big good news for Bishnoi community in Haryana

Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले में हरियाणा सरकार ने बिश्नोई समाज को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, हरियाणा की सैनी सरकार ने हिसार से मुकाम तक सीधी बस सर्विस शुरू कर दी है। यह बस सालासर होते हुए सीधा नोखा और मुकाम तक जाएगी। जिससे गुरु जंभेश्वर भगवान में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं को फायदा मिल सकेगा। 

GM ने कुलदीप बिश्नोई का किया स्वागत

दरअसल, पहली बस को आज यानी शनिवार को पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ पत्नी रेणुका बिश्नोई, नलवा के विधायक रणधीर पनिहार और पूर्व विधायक दुड़ाराम भी मौजूद रहे। रोडवेज हिसार के GM ने कुलदीप बिश्नोई का स्वागत किया और बस का शुभारंभ करने के लिए कहा। वहीं इस मौके पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि स्वामी राजेंद्रानंद जी का भी सपना था कि हिसार से मुकाम तक सीधी बस चलाई जाए, ताकि समाज के गरीब लोग भी गुरु महाराज के दर्शन कर सकें। उन्होंने बस चलवाने का श्रेय अपने बेटे भव्य बिश्नोई को दिया और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की।

ये रहा रोडवेज का पूरा शेड्यूल

खबरों की मानें, तो रोडवेज जीएम राहुल मित्तल ने बताया कि आज शनिवार से राजस्थान के मुकाम और नोखा के लिए रोडवेज की स्पेशल बस सर्विस शुरू की है। यह बस सुबह 9:27 बजे हिसार डिपो से रवाना होगी, जो शाम 7 बजे तक नोखा पहुंच जाएगी। वहीं वापसी में यह बस अगले दिन सुबह 7 बजे नोखा से रवाना होगी और शाम के करीब 5 बजे हिसार तक पहुंचेगी। यह बस सालासर होकर जाएगी। इस बस का नोखा तक का किराया 420 रुपए होगा। वहीं मुकाम तक का किराया 385 रुपए निर्धारित किया जाएगा।