Haryana News: हरियाणा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट हुई सरकार, CM सैनी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि हर एक नागरिक और पशुधन की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
सीएम ने कहा कि जिन जिलों में विद्यालय बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं, वहां विद्यालय पूर्णतः बंद रहें ये प्रशासन को देखना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के भाई जो इस आपदा में हमारे संपर्क में आएं, उनके लिए भी आवश्यक प्रबंध किए जाए। इसके साथ ही खाद्यान्न और हरे चारे का का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
वहीं आबादी क्षेत्रों में जलभराव न हो इसके लिए ज़रूरी इंतजाम करें। सीएम ने आगे कहा कि हरियाणा डिजास्टर रिलीफ फोर्स (HDRF) को अलर्ट पर रखा जाए और किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर सभी विभागाध्यक्ष तत्परता से उपलब्ध रहें।
वहीं चिकित्सीय अवसंरचना को पूरी तरह तैयार रखा जाए, पर्याप्त संख्या में पम्पिंग सेट्स की उपलब्धता भी हो सुनिश्चित करने के सीएम ने निर्देश दिए।