Haryana News: हरियाणा में महिलाओं के लिए खुशखबरी, तीज के अवसर पर मिलेगी ये बड़ी सौगातें, देखें फटाफट 

 
Good news for women in Haryana, these big gifts will be given on the occasion of Teej, see quickly
Haryana News: हरियाणा सरकार की ओर से तीज का पावन पर्व मनाया जाएगा। इसको लेकर 28 जुलाई को अंबाला में राज्य स्तरीय तीज समारोह होगा। जिसमें राज्यभर से हजारों महिलाएं हिस्सा लेंगी। इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महिलाओं को विभिन्न सौगात देंगे।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री आज यहां आयोजित बैठक में राज्य स्तरीय तीज समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान, विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ड्रोन इमेजिंग एवं इनफॉर्मेशन सर्विसेज हरियाणा लिमिटेड (दृश्या), महिला एवं बाल विकास विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, राज्य शहरी आजीविका मिशन और शहरी स्थानीय निकाय विभाग की विभिन्न नई पहलों का शुभारंभ करेंगे। इन पहलों का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को और मजबूत करना है।

 

स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को ड्रोन संचालन का मिलेगा प्रशिक्षण

 मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कई योजनाओं व कार्यक्रमों को क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा कि ड्रोन इमेजिंग एवं इंफॉर्मेशन सर्विसेज हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

स्वयं सहायता समूहों को उत्पाद बेचने हेतु प्लेटफार्म प्रदान करने हेतु सांझा बाजार स्थापित

 नायब सिंह सैनी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद बेचने हेतु एक मंच प्रदान करने के लिए राज्यभर में सांझा बाज़ार स्थापित किए जा रहे हैं। ये बाज़ार करनाल, रोहतक और फतेहाबाद जिलों में पहले ही शुरू हो चुके हैं और जल्द ही जींद व रेवाड़ी में भी खुलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी 22 ज़िलों में चरणबद्ध तरीके से सांझा बाजार शुरू किए जाएंगे। राज्य में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कुल 9,640 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) बनाए गए हैं।

 

सांस्कृतिक और सामाजिक जुड़ाव के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु महिला सांस्कृतिक केंद्र स्थापित

 नायब सिंह सैनी ने कहा कि ग्राम स्तर पर महिलाओं को सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु समर्पित स्थान प्रदान करने के लिए मौजूदा ग्राम पंचायत भवनों में महिला सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।  इस उद्देश्य के लिए 21 जिलों में कुल 780 भवनों की पहचान की गई है। प्रत्येक महिला सांस्कृतिक केंद्र सांस्कृतिक वाद्ययंत्रों, फर्नीचर और अन्य आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

 बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक  के.एम. पांडुरंग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के महानिदेशक डी.के. बेहरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।