Haryana News: हरियाणा में पूर्व सरपंच के बेटे का बेरहमी से मर्डर, आरोपियों ने मारे 20 चाकू

 
Haryana News: हरियाणा में पूर्व सरपंच के बेटे का बेरहमी से मर्डर, आरोपियों ने मारे 20 चाकू

Haryana News: हरियाणा के जींद से बड़ी खबर आ रही है। यहां पूर्व सरपंच के बेटे की चाकू से घोंपकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक खेत में पानी लगाने के लिए गया था। इस दौरान 3 युवक पीछे से आए और उसे गर्दन से पकड़ लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी छाती-गर्दन और पेट में 20 बार चाकू घोंपे। जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की प्रीतम (30) के रूप में हुई है। वह गांव काब्रच्छा का रहने वाला है और उसके पिता वेदपाल पूर्व सरपंच रह चुके हैं। वहीं पुलिस  ने 3 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि प्रीतम के चिखने की आवाज सुनकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। वहीं आरोपी लोगों को आता-देख फरार हो गए। इसके बाद प्रीतम को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।