Haryana News: हरियाणा में पूर्व सरपंच गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए डंकी रूट से भाग गया था अमेरिका

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत के गांव पिपली के पूर्व सरपंच रामनिवास को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लौटा था और यहां आते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि रामनिवास पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक, गांव में शराब ठेका खोलने को लेकर अजय ने 29 जून 2023 को शिकायत दी थी। उसने बताया था कि पिपली के रामनिवास ने रंगदारी मांगी थी। जब ठेकेदारों ने पैसे देने से मना किया तो दोनों पक्षों में काफी झगड़ा हो गया था। जिसमें शराब ठेके के सेल्समैन हलालपुर के सुमित को गोली लगी थी। वहीं आरोपी रामनिवास भी गोली लगने से घायल हो गया था। इसके बाद पुलिस में केस दर्ज कर लिया था। लेकिन, रामनिवास पुलिस गिरफ्त से बचते हुए डंकी रूट के जरिए अमेरिका में भाग गया था और वह अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था।
वहीं हाल ही में अमेरिका की सरकार ने ऐसे कई लोगों को डिपोर्ट किया था। जिनमें रामनिवास भी शामिल था। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वह सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर फरार हो गया था। लेकिन सोनीपत पुलिस की एंटी गैंगस्टर यूनिट ने कार्रवाई करते हुए उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। ।