Haryana News: हरियाणा की मानेसर नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का हुआ चुनाव, बीजेपी के प्रवीण यादव और रीमा चौहान ने निर्विरोध जीता
Updated: Aug 5, 2025, 13:12 IST

हरियाणा की मानेसर नगर निगम से बड़ी खबर आ रही है। यहां सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न हो गया है। यह चुनाव निर्विरोध हुआ है। जिसके चलते सीनियर डिप्टी मेयर पर प्रवीण यादव (वार्ड 12) को चुना गया है। जबकि, डिप्टी मेयर पद के लिए रीमा चौहान (वार्ड 2) को चुना गया है।
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने इन दोनों को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। हालांकि, चुनाव के दौरान मेयर इंद्रजीत कौर समेत उनके 8 समर्थक पार्षद अनुपस्थित रहे। उनकी अनुपस्थिति के चलते विपक्ष की ओर से कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं हो पाया और बीजेपी के उम्मीदवारों को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया। यह मानेसर में बीजेपी की रणनीति की बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो मेयर चुनाव हारने के बाद इन दोनों पदों पर अपना कब्जा करना चाहती थी।