Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी बोला- गोली विधायक नहीं देखती

 
Congress MLA death threats
Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले की नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को जान से मारने की धमकी दी गई है। विधायक की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

दरअसल, कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट पर 13 अगस्त को कमेंट में जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला आरोपी मोहित दुर्गा है, जो पलवल जिले के गांव मांदकौल का रहने वाला है। कांग्रेस विधायक का आरोप है कि मोहित दुर्गा जननायक जनता पार्टी (JJP) का पलवल का जिला अध्यक्ष है। यह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है।

इस पर पहले से ही हत्या, मारपीट, जान से मारने की धमकी और एससी/एसटी एक्ट जैसे 3 गंभीर मामले  दर्ज हैं। आरोपी कि फेसबुक आईडी 'मोहित दुर्गा मांदकौल दिग्विजयवादी' नाम से है। विधायक ने पुलिस से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने और उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। 

क्या लिखा आरोपी ने 

आरोपी मोहित दुर्गा मांदकौल दिग्विजयवादी ने लिखा- जस्सी गोली ये ना ढेके विधायक है या आम आदमी प्यार कि भाषा में समझ जा क्यों नयी उम्र में पंचतत्व में विलीन हो। 

पुलिस कर रही मामले की जांच 

खबरों की मानें तो नारनौंद थाना प्रभारी बलवान सिंह का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।