Haryana News: हरियाणा से राजस्थान आना-जाना होगा आसान, इस सड़क को बनाने का काम हुआ शुरू, 40 गांवों को होगा फायदा

 
Haryana News: Traveling from Haryana to Rajasthan will be easy, work on building this road has started, 40 villages will benefit

Haryana News: हरियाणा के भिवानी जिले से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, झुंपा गांव के पास हरियाणा को राजस्थान से कनेक्ट करने वाली सड़क का निर्माणा जल्द ही शुरू होगा। यह सड़क खस्ता हाल में थी। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है।

जानकारी के मुताबिक,हरियाणा से राजस्थान को जोड़ने वाले इस मार्ग की हरियाणा क्षेत्र में लंबाई करीब 3.3 किमी है। राजगढ़ की बीजेपी नेता सुमित्रा पूनिया ने प्रदेश के सीएम नायब सैनी और पूर्व मंत्री जेपी दलाल को पत्र लिखकर सड़क बनाने की मांग की थी। जिस पर प्रदेश सरकार ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया है। रविवार से इस मार्ग को सुधारने का काम शुरू कर दिया है।

40 गांवों को होगा फायदा

बताया जा रहा है कि राजगढ़ से हिसार (राष्ट्रीय राजमार्ग 52) मार्ग पर झुंपा गांव से नांगल को जाने वाले लिंक मार्ग की हालत काफी दिनों से खराब थी। पूरे मार्ग पर कंकरीट निकला हुआ था और कई जगह पर गड्ढे बने हुए थे। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस सड़क के बनने से  40 गांव के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। 

हरियाणा और राजस्थान के बीच आना-जाना होगा आसान

बताया जा रहा है कि मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि हरियाणा और राजस्थान को जोड़ने वाले इस मार्ग के ठीक होने से दोनों प्रदेशों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इससे व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेगी।