Haryana news : CM सैनी ने SHO को किया लाइन हाजिर, जाने क्या है पूरा मामला ?
Aug 26, 2025, 18:15 IST

Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नशा मुक्त घोषित गांवों में नशे से मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा थाने के SHO को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं। साथ ही जिले के सभी 173 नशा मुक्त घोषित गांवों की दोबारा जांच कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री रविवार को सिरसा के डबवाली क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम से पहले उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसी दौरान उनके संज्ञान में आया कि नहराणा गांव, जिसे पहले नशा मुक्त घोषित किया गया था, वहां सात अगस्त को प्रदीप नामक युवक की नशे के सेवन से मौत हो गई।Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले को लेकर सीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए SHO पर कार्रवाई की और अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी हाल में नशा मुक्त घोषित गांवों में मादक पदार्थों की बिक्री या आपूर्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि इन गांवों में कड़ी निगरानी रखी जाए और यदि कहीं से नशे की गतिविधियों के संकेत मिलें तो तुरंत कार्रवाई की जाए।Haryana news