Haryana News: हरियाणा में बीजेपी में शामिल हुईं चीका नगर पालिका की चेयरपर्सन, जानें क्या बोलीं
Updated: Aug 21, 2025, 11:12 IST

Haryana News: हरियाणा के कैथल से बड़ी खबर आ रही है। यहां नगरपालिका चीका की चेयरपर्सन डॉ. रेखा रानी ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। पार्टी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भाजपा का पटका पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
जानकारी के मुताबिक, डॉ. रेखा रानी ने 2014 में रेखा रानी ने गुहला विधानसभा का चुनाव आजाद प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था और 23 हजार वोट मिले थे। रेखा ने नगरपालिका का चुनाव बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में लड़ कर जीत हासिल की थी। खबरों की मानेंं, तो उनको नगरपालिका की कुर्सी पर बैठाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी आए थे।
प्रोफेसर हैं रेखा रानी
खबरों की मानें, तो रेखा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बतौर प्रोफेसर भी कार्यरत रही हैं। रेखा रानी ने कहा वह पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की नीतियों व कार्यशैली से बहुत प्रभावित हैं। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, प्रदेश बीजेपी नेता अशोक गुज्जर, कैथल जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, जिला प्रभारी अमरपाल राणा व अन्य नेता मौजूद रहे।