Haryana News: हरियाणा के बस यात्रियों की बल्ले-बल्ले, रोडवेज बसों की होगी ट्रैकिंग, ऑनलाइन मिलेंगे टिकट

Haryana News: हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाले बस यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, अब बस यात्री हरियाणा रोडवेज बसों की लाइव ट्रैकिंग और ऑनलाइन टिकट बुक कर सकरेंगे। शुरुआत में नारनौल डिपो की 10 AC बसों में भी यह सुविधा लागू कर दी गई है।
बस का नंबर डालकर कर सकेंगे ट्रैक
खबरों की मानें, तो नारनौल डिपो के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में राजधानी चंडीगढ़, दिल्ली, झुंझुनू, जयपुर जैसे लंबे रूटों पर चलने वाली AC बसें शामिल की गई हैं। यात्री अब बस की लोकेशन आसानी से देख सकेंगे। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से हरियाणा रोडवेज का HR ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप पर बस नंबर डालकर यात्री यह जान सकेंगे कि बस इस समय कहां पर पहुंची है।
टिकट भी कर सकेंगे बुक
अधिकारियों ने बताया कि HR ऐप के माध्यम से ही लंबी दूरी की बसों के टिकट भी आनलाइन बुक हो सकेंगे और हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन भी किया जा सकेगा। हालांकि, शुरुआत में यह सुविधा केवल वोल्वो और AC बसों में ही दी गई है। आने वाले समय में यह सेवा साधारण बसों के लिए भी शुरू कर दी जाएगी
नारनौल डिपो की बसों में मिलेगी सुविधा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सुविधा फिलहाल नारनौल डिपो की 10 AC बसों के लिए शुरू की गई है। यहां चंडीगढ़, राजधानी दिल्ली, राजस्थान के जयपुर और झुंझुनू जैसे रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है। साधारण बसों में इस योजना को लागू करने का काम अभी जारी है।