Haryana News: हरियाणा में बस यात्रियों की बल्ले-बल्ले, अब एप से कर सकेंगे ट्रैक, एक क्लिक पर मिलेगी बसों की सारी जानकारी

 
Haryana News: Bus passengers in Haryana are in for a treat, now they can track through an app, all information about buses will be available with just one click
Haryana News: हरियाणा के बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही हरियाणा परिवहन निगम की बसों की लोकेशन भी आम लोग मोबाइल एप के माध्यम से आसानी से पता कर सकेंगे। राज्य परिवहन निगम ने हरसेक (हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर) के साथ मिलकर इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।

खबरों की मानें, तो हरसेक की हेल्प से जल्द ही (जियोग्राफिक जीआईएस इन्फॉर्मेशन सिस्टम) मैप तैयार किया जाएगा। जिससे बसों की लोकेशन के साथ ही निर्धारित स्थान पर पहुंचने का समय भी पता भी यात्रियों को चल सकेगा। एप के माध्यम से आम लोग बसों के बारे में भी जानकारी ले सकेंगे।

अगले चार महीने में लॉन्च होगी एप

अधिकारियों का कहना है कि बसों की लोकेशन को लेकर पूरी योजना पर मंथन हो चुका है। अब केवल उसे धरातल पर उतारना बाकी है। अगले चार महीने में काम पूरा करके एप को लांच करने की योजना है।