Haryana news : हरियाणा में भाजपा नेता से ठगी, मुनाफे का झांसा देकर शातिरों ने उड़ाए लाखों रुपये

Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा नेता से साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर करीब 36.18 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने वर्चुअल खाते में चार करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया लेकिन जब पीड़ित ने रकम निकालनी चाही तो उनसे टैक्स के नाम पर और पैसे की मांग की गई।
जानकारी के मुताबिक, शिकायत पर पुलिस ने साइबर थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांगिड़ समाज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव रहे धीरज शर्मा ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर बाजार में निवेश से जुड़ा विज्ञापन देखा था। 19 जुलाई को व्हॉट्सएप के जरिए एक व्यक्ति ने संपर्क किया और खुद को शेयर बाजार का ब्रोकर बताया। Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, ठगों ने उन्हें निवेश के लिए लुभावने ऑफर दिए और अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा करवाए। धीरज के अनुसार, एक महीने के भीतर उन्हें भारी मुनाफे का लालच दिया गया और वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर चार करोड़ रुपये का लाभ दिखाया गया।
जब उन्होंने 45 लाख रुपये निकालने की कोशिश की तो राशि नहीं निकली। इस पर जब उन्होंने ब्रोकर से संपर्क किया तो कहा गया कि पहले टैक्स के रूप में 35 लाख रुपये जमा कराने होंगे तभी पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। धीरज ने बताया कि फिर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। सभी प्रयासों के बावजूद जब रकम नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। Haryana news