Haryana News: हरियाणा में घर खरीदने का सबसे बड़ा मौका, आवासीय संपत्तियों की होगी ई-नीलामी, ये रहा पूरा शेड्यूल

 
Haryana News: हरियाणा में घर खरीदने का सबसे बड़ा मौका, आवासीय संपत्तियों की होगी ई-नीलामी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Haryana News: हरियाणा में जो लोग अपना घर खरीदना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा मौका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हरियाणा हाउसिंग बोर्ड ने प्रदेश में आवासीय संपत्तियों की ई-नीलामी की तारीखें घोषित कर दी हैं। बोर्ड ने ई-नीलामी के लिए जुलाई से लेकर दिसंबर 2025 की सभी तारिखें जारी कर दी है।

प्रदेश के इन जिलों में होगी ईनिलामी

-फतेहाबाद -रोहतक -रतिया -सिरसा -झज्जर -हिसार -टोहाना -पलवल -रेवाड़ी -गुरुग्राम -फरीदाबाद -पंचकूला -पिंजौर-कालका -यमुनानगर -अंबाला कैंट -करनाल -घरौंडा -कुरुक्षेत्र -कैथल -पानीपत -नरवाना

10 बजे से शुरू होगी ई-नीलामी

खबरों की मानें, तो बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि ई-नीलामी तारीख के हिसाब से सुबह 10 बजे शुरू की जाएगी और यह केवल ई-नीलामी पोर्टल (https://hbh.gov.in) पर शुरू होगी। वहीं बयाना राशि जमा करवाने की अंतिम तिथि भी तय की गई है। ये ई-नीलामी की तिथि से एक दिन पहले शाम 5 बजे तक होने वाली है।

2025 की ई-नीलामी का शेड्यूल:

जुलाई महीने: 21,24 और 28 जुलाई अगस्त महीने: 8,19 और 27 अगस्त सितंबर महीने: 8,18 और 25 सितंबर अक्टूबर महीने: 8,16 और 29 अक्टूबर नवंबर: 6,13 और 26 नवंबर दिसंबर: 8,17 और 29 दिसंबर Haryana News: हरियाणा में घर खरीदने का सबसे बड़ा मौका, आवासीय संपत्तियों की होगी ई-नीलामी, ये रहा पूरा शेड्यूल

इस हिसाब से किया जाएगा राशी का भुगतान

खबरों की मानें, तो इस संपत्ति की बाकी 75 प्रतिश धनराशि का भुगतान आवंटन पत्र जारी होने के 100 दिन के भीतर जमा कराना होगा। या फिर आवंटी  3 वर्ष की छमाही किस्तों में ब्याज के साथ भुगतान कर सकते हैं। इसके ज्यादा जानकारी के लिए  91061-96864 और 63549-10157 पर फोन कर सकते है। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।