Haryana News: हरियाणा में युवाओं को बड़ा झटका, 8500 से ज्यादा पदों पर भर्ती का विज्ञापन लिया वापस
Jul 3, 2025, 17:21 IST

Haryana News: हरियाणा के युवाओं को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने 8,653 पदों पर सरकारी भर्ती को कैंसिल कर दिया है।
आयोग ने इस भर्ती के विज्ञापन को वापस लेने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से कैंसिल की गईं ये सभी भर्तियां ग्रुप सी से जुड़ी हुई हैं। आयोग की नोटिफिकेशन में लिखा है - हरियाणा सरकार की ओर से 16 मई को जारी आदेश के अनुसार इन भर्तियों के विज्ञापन को वापस ले लिया गया है। हरियाणा सीईटी-2025 के एग्जाम के बाद ही इन भर्तियों का विज्ञापन फिर से जारी किया जाएगा। हालांकि, प्रदेश सरकार ने ग्रुप सी की ही 133 पदों पर भर्ती को नहीं रोका है। इसके बारे में भी नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है।