Haryana News: हरियाणा में इस जिले की लोगों को बड़ी राहत,  12 करोड़ की लागत से बनेगा एसटीपी, खत्म होगी सीवरेज की समस्या

 
Big relief for the people of this district in Haryana, STP will be built at a cost of 12 crores, sewerage problem will end

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक राहत भरी खबर आ रही है। यहां सूरजकुंड पार्किंग की जमीन पर 12 करोड़ की लागत से एसटीपी बनेगा। इसके लिए मंजूरी मिल गई है। इससे बड़खल क्षेत्र की सालों से लंबित सीवरेज समस्या अब खत्म हो जाएगी। जल्द ही इसका काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस एसटीपी के बनने से शिवदुर्गा विहार, लक्कड्पुर, दयालबाग क्षेत्र और बड़खल की बड़ी आबादी को फायदा मिलेगा। 

12 करोड़ रुपए की आएगी लागत

जानकारी के मुताबिक, नगर निगम की महापौर प्रवीण जोशी ने बताया कि यह एसटीपी प्लान बनने से न न केवल सीवरेज समस्या का स्थायी समाधान होगा बल्कि जल संरक्षण में भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस पर लगभग 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके बनने से शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर और दयालबाग क्षेत्र सहित बड़खल की बड़ी आबादी को फायदा होगा।

1.4 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा

हापौर प्रवीण जोशी ने कहा कि इस STP से प्राप्त जल का उपयोग जमीन रिचार्ज, राजहंस होटल, ग्रीन बेल्ट की सिंचाई और सूरजकुंड मेले के दौरान छिड़काव के लिए किया जाएगा। यह करीब 1.4 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा।