Haryana News: हरियाणा के 25 हजार क्लर्कों को बड़ी राहत, सैनी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

 
Haryana government announcement for clerk
Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार ने दो साल पहले 42 दिन की हड़ताल पर रहे क्लर्कों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने कहा है कि क्लर्कों कि हड़ताल की अवधि को उनकी सर्विस में ब्रेक नहीं माना जाएगा। इन दिनों को भी अवकाश में एडजस्ट किया जाएगा। वहीं अगर किसी के अवकाश बाकी नहीं है तो आगे मिलने वाले अवकाश को इसमें मान लिया जाएगा। 

खबरों की मानें, तो सरकार का कहना है कि हड़ताल के दिनों का वेतन क्लर्कों को मिलेगा। इसे लेकर वित्त विभाग ने सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि सभी विभागों के एकाउंट ऑफिसर मामले को देखे, इन कर्मचारियों को 42 दिनों का काटा गया वेतन जारी करें। 

सीएम सैनी से की थी मुलाकात
 

खबरों की मानें, तो क्लेरिकल एसो. वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक विक्रांत तंवर का कहना है कि हमने हड़ताल को ड्यूटी पीरियड मानने के लिए कहा था।विधानसभा चुनाव से पहले CM नायब सैनी से करनाल में मिले थे।  उन्होंने पे स्केल 35,400 करने की मांग पर विचार करने को कहा था। 2023 में जुलाई-अगस्त में 42 दिनों तक क्लर्कों ने पे-स्केल बढ़ाने की मांग पर हड़ताल की थी। मांग 19,900 की बजाय पे- स्केल 35,400 करने की थी। सरकार ने कमेटी का गठन किया। पे-स्केल 21,700 रुपए किया था। प्रदेश में क्लर्क वर्ग में 25 हजार कर्मचारी हैं।