Haryana News: हरियाणा में बीपीएल परिवारों का बड़ा झटका, सरकार ने महंगा किया सरसों का तेल, नई रेट हुई जारी

 
Haryana News: Big shock for BPL families in Haryana, government made mustard oil expensive, new rate released
Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार ने BPL कार्ड धारकों को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने राशन कार्ड पर मिलने वाले सरसों के तेल की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। खबरों की मानें, तो राज्य मंत्री राजेश नागर ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में डिपो पर मिलने वाले सरसों के तेल की कीमतों में साल 2018 के बाद पहली बार बदलाव किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, राज्यमंत्री ने कहा कि अब बीपीएल कार्डधारकों को 1 लीटर सरसों का तेल 30 रुपये में मिलेगा, जबकि 2 लीटर के लिए उन्हें अब 100 रुपये देने होंगे। यानी लोग तेल की जितना तेल खरीदेंगे। उसके हिसाब से उन्हें पैसे देने होंगे। इस बदलाव से बीपीएल परिवारों के घरेलू बजट बिगड़ गया है, लोगों का कहना है कि अब उन्हें तेल में कटौती करनी पड़ेगी। 

 

अब तक 6 लाख राशन कार्ड रद्द


वहीं राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि पहले हरियाणा में कुल 52 लाख राशन कार्ड थे, लेकिन अब इनमें से 6 लाख कार्ड को विभिन्न कारणों से कैंसिल कर दिया गया है। इनमें से ज्यादातर मामले ऐसे हैं। जहां पर लोगों के कार्ड उनकी आय बढ़ने के कारण रद्द हुए हैं।