Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, सिंचाई विभाग के JE को 3.90 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 कुरुक्षेत्र में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कैथल की टीम ने सिंचाई विभाग के जेई सौरभ राणा को 3 लाख 90 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों  गिरफ्तार किया है। ACB की टीम ने आरोपित JE से रिश्वत के रुपये भी बरामद किए हैं। 
 
JE arrested in Haryana for taking bribe of Rs 3.90 lakh
Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। यहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कैथल की टीम ने सिंचाई विभाग के जेई सौरभ राणा को 3 लाख 90 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों  गिरफ्तार किया है। ACB की टीम ने आरोपित JE से रिश्वत के रुपये भी बरामद किए हैं। 


जानकारी के मुताबिक, आरोपित जेई सरकारी काम की पेमेंट जारी करने के नाम पर 10 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। सौरभ राणा शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपये की रिश्वत पहले ही ले चुका था। शिकायत मिलने पर ACB की टीम ने जेई सौरभ राणा को रिश्वत के रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपित जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबरों की मानें, तो जींद के इस्माईलपुर गांव के मंजीत मोर ने एसीबी टीम को शिकायत दी थी। इस शिकायत पर ACB की टीम कैथल के निरीक्षक महेंद्र सिंह ने टीम सहित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को कैथल के लघु सचिवालय के साथ ही खाली पड़ी पार्किंग में सौरभ राणा को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मंजीत मोर ने आरोप लगाया था कि जेई बिल पास करने की एवज में 10 लाख रुपये मांग रहा है। जिसके चलते वह जेई को पहले ही तीन लाख रुपये दे चुका है। शिकायत मिलने के बाद एसीबी टीम ने यह कार्रवाई की।