Haryana News: हरियाणा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, एक लाख तीस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए Auction Recorder को किया अरेस्ट

 
Big action of ACB in Haryana

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से बड़ी खबर आ रही है। यहां राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम आज आरोपी सतीश नीलामी अभिलेखक (कार्यालय सचिव, मार्किट कमेटी पलवल ) एक लाख तीस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के शिकायतकर्ता के घर प्रेम विहार, वार्ड नं0 19 से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

शिकायतकर्ता आरोप लगाया है कि उसकी ताई जी ने अपने नाम से दो दुकाने नई सब्जी मंडी (पलवल) अपने पोते के नाम स्थानांतरण की गई थी, जो रिश्ते में उसका भतीजा लगता है। उसने और उसके भतीजे ने एक दरखास्त Allotment letter transfer करवाने के लिए मार्किट कमेटी पलवल के दफ्तर में दी। आरोपी सतीश नीलामी अभिलेखक (Auction Recorder) ने इसके बदले में रिश्वत की मांग की गई। आरोपी सतीश उपरोक्त उससे पहले 50 हजार रू. बतौर रिश्वत के रूप में ले चुका है और काम होने पर 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। 
 

आरोपी के द्वारा उनकी दुकानो का Completion Certificate और लेटर तैयार होने के बाद उनसे बकाया 60,000  रुपये के अतिरिक्त 1,20,000 लाख रूपये नकद अलग से रिश्वत की मांग की जा रही है। इसके बाद एक लाख तीस हजार रुपये में सौदा फाइनल हुआ। वहीं इस शिकायत के बाद एसीबी ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।