Haryana News: हरियाणा में सैनी सरकार पर हमलावर हुए अभय सिंह चौटाला, इस मामले को लेकर साधा निशाना
Jul 4, 2025, 18:24 IST

Haryana News: बिहार में तैनात एक सर्कल ऑफिसर को रेवाड़ी जिला के ढहीना तहसील में एक साल के डेपुटेशन पर नायब तहसीलदार लगाने का मामला अब तूल पकड़ गया है। इस पर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जानकारी के मुताबिक, इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा को दूसरे प्रदेश के लोगों के हवाले कर दिया है। मीडिया के माध्यम से पता चला है कि बिहार में तैनात एक सर्कल ऑफिसर को रेवाड़ी जिला के ढहीना तहसील में एक साल के डेपुटेशन पर नायब तहसीलदार लगाया गया है। इससे पहले भी बीजेपी ने कई लोगों को बाहर के प्रदेशों से डेपुटेशन के बहाने हरियाणा में पोस्टिंग की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि अब तक बीजेपी 90 प्रतिशत से उपर बाहर के प्रदेशों के लोगों को हरियाणा की ए और बी ग्रेड की गजेटेड सरकारी नौकरी दे चुकी है दूसरी तरफ हरियाणा के पीएचडी, एमटैक, बीटैक बच्चों को इनका चपड़ासी बना रही है। बीजेपी ने हरियाणा के युवाओं के हकों पर सरेआम डाका डाला है। हरियाणा से बाहर के लोगों को मलाईदार पदों पर लगाकर भ्रष्टाचार करके करोड़ों रूपए लूटे जा रहे हैं। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस से बड़ी विडंबना और क्या होगी कि हरियाणा के मूल निवासी आईएएस सुधीर राजपाल जो कि चीफ सेक्रेटरी पद के हकदार थे लेकिन उनका हक मार कर पहले तो हरियाणा से बाहर के मूल निवासी को गलत तरीके से चीफ सेक्रेटरी बनाया और उसके बाद एक साल का विस्तार भी दे दिया। वैसे ही जितने भी कमीशन और बोर्ड हैं उनके ज्यादातर चेयरमैन हरियाणा से बाहर के लोगों को लगाया हुआ है। अभय चौटाला ने आगे कहा कि एचपीएससी जो संस्था हमारे हरियाणा के युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए बनाई गई थी उसका चेयरमैन भी दूसरे प्रदेश का है। ऐसे में हरियाणा के युवा कैसे ए और बी ग्रेड की गजेटेड नौकरियों की उम्मीद कर सकते हैं। अभी हाल ही में एक यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर भी बाहर के प्रदेश का लगाया है। बीजेपी हरियाणा प्रदेश को बाहरी लोगों से ऐसे लुटवा रही है जैसे महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को लूटा था।