Haryana News: हरियाणा में दोस्त की पत्नी को उत्तराखंड घूमाने ले गया था शराब का बड़ा कारोबारी, आते ही महिला के पति ने मारी तीन गोलियां

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शराब कारोबारी अपनी पत्नी को उत्तराखंड घुमाने से ले गया। इससे नाराज एक व्यक्ति ने अपने दोस्त को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला बीपीटीपी थानाक्षेत्र में ग्रेटर फरीदाबाद का है। यहां सेक्टर 77 की केएलजे सोसाइटी में यह वारदात हुई है। पुलिस ने घायल कारोबारी के बयान के आधार पर उसके दोस्त विनोद कुमार के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी गांव जुन्हैड़ा का रहने वाला है। अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जिले का बड़ा शराब कारोबारी है सुरेश कुमार
बताया जा रहा है कि सुरेश कुमार की गिनती बड़े शराब कारोबारियों में होती है, वह डीएलएफ सेक्टर 10 का रहने वाला है। उसके पास करीब 115 शराब के ठेके हैं। इनका सेक्टर 10 में एक बड़ा सैलून भी बताया जा रहा है। सैलून में उसके दोस्त विनोद कौशिक की पत्नी मेघा मैनेजर के रुप में काम करती है। आरोपी विनोद कौशिक और शराब कारोबारी सुरेश कुमार आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं।
शराब कारोबारी को मारी तीन गोली
खबरों की मानें, तो 24 अगस्त को कारोबारी सुरेश, अपने PSO नरेश, अपनी पत्नी और विनोद कौशिक की पत्नी मेघा के साथ उत्तराखंड घूमने गया था। इस बात से विनोद कौशिक काफी नाराज था। जब चारों लोग मंगलवार की रात घर फरीदाबाद वापस लौटे थे, इसी बीच विनोद कौशिक कार से पहुंचा और बेसमेंट में पहुंचकर अपने दोस्त और कारोबारी सुरेश कुमार पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में तीन गोलियां कारोबारी को जा लगी। इनमें से एक गोली गर्दन, एक पेट और एक पसली पर लगी है। गोली लगते ही कारोबारी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्या बोली पुलिस
वहीं इस मामले में बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी विनोद कौशिक मौके से फरार हो गया है। बुधवार को शराब कारोबारी सुरेश कुमार का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दिया गया है। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए दबिश दी जा रही है।