Haryana News: हरियाणा में बस और क्रेटा कार की भायनक टक्कर, 2 भाईयों की मौत, 5 घायल

 
Kurukshetra Two Youths Died Collision Between Bus Creta Car
Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बुधवार को एक प्राइवेट बस और क्रेटा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई है। इस हादसे में कार सवार 2 मौसेरे भाइयों की मौत हो गई है। जबकि, 5 लोग गंभीर घायल रुप से घायल हो गए है। घायलों का लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि सारसा गांव के कुछ लोग अपने साथी को इलाज के लिए करनाल में लेकर जा रहे थे। इस दौरान कार में कुल 5 से 6 लोग सवार थे। जैसे ही कार लोहार माजरा के पास पहुंची तो सामने से आ रही प्राइवेट बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई है। वहीं इस हादसे में गुरुदेव और कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई है।

पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में रोहतास, सुखदेव समेत अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद पिहोवा रोड पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ियों को हटवाकर जाम खुलवा दिया है।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस चालक और वाहन मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं इस हादसे का कारण ओवरस्पीड माना जा रहा है।