Haryana News: हरियाणा में पलटी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, 15 घायल

Haryana News: हरियाणा के सिरसा से बड़ी खबर आ रही है। यहां रविवार सुबह सवारियों से भरी एक रोडवेज अचानक बस पलट गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बस सवारियों को चढ़ाने के बाद एक गांव से निकली थी। इस दौरान बस बेकाबू होकर पलट गई और पलटियां खाती हुईं खेतों में जा गिरी। इसके बाद आसपास के लोग मौके पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। इस हादसे में 15 सवारियां गंभीर रुप से घायल हो गई हैं। जिसके चलते उन्हें रानियां के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं सूचना मिलते ही रोडवेज के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटे हुए है।
जानकारी के मुताबिक, यह बस हादसा बणी-करीवाला गांव में हुआ है। यहां आज यानी रविवार सुबह करीब 10 बजे यात्रियों से भरी बस पलट गई। यह बस हरियाणा रोडवेज के सिरसा डिपो की थी, जो बणी गांव से होकर सिरसा जा रही थी। यह बस गांव बनी से ही भरकर चली थी। इसके बाद ड्राइवर ने छह किलोमीटर दूर दूसरे गांव करीवाला से बस में सवारियां चढ़ाईं थीं। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई।