Haryana News: हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस के 13 अधिकारी और जवान को मिला मेडल, देखें लिस्ट

 
13 officers and jawans of Haryana Police got medals

Haryana News:  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा पुलिस के 13 अधिकारियों और जवानों को मेडल देकर सम्मानित किया गया है। इसके लिए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)  शत्रुजीत कपूर ने  पूरे पुलिस बल को हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने कहा कि देश जब आज़ादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है, ऐसे समय में यह उपलब्धि पूरे हरियाणा पुलिस परिवार के लिए गर्व और सम्मान का विषय है। हमारे अधिकारियों और जवानों की बहादुरी, कर्तव्यनिष्ठा और अथक प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर मिली यह पहचान न केवल सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों को, बल्कि पूरे बल को प्रेरणा और प्रोत्साहन देगी।  डीजीपी ने आशा व्यक्ति करते हुए कहा कि यह उपलब्धि भविष्य में और भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी को ऊर्जा और संकल्प प्रदान करेगी। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को इसी समर्पण और साहस के साथ कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दीं।
 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की घोषणा

खबरों की मानें, तो हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मेडलों की घोषणा की गई है। हरियाणा पुलिस के दो अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुलिस पदक जबकि 11 अन्य पुलिस अधिकारियों व जवानों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।  शिबास कबिराज, पुलिस आयुक्त, पंचकूला तथा कुलदीप सिंह, आईजी एसवीएसीबी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
 

सराहनीय सेवा के लिए इन्हें मिला मेडल
इसके अतिरिक्त सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित  होने वालों में पानीपत जिला में तैनात सुरेश कुमार, डीएसपी, ट्रैफिक, राजेश कुमार, एसीपी, फरीदाबाद, इंस्पेक्टर ऋषि पाल, इंचार्ज इकॉनोमिक सैल, अंबाला, इंस्पेक्टर हरकेश कुमार, सुनारिया, रोहतक, इंस्पेक्टर महाबीर सिंह, आईआरबी भौंडसी, इंस्पेक्टर जोगिन्दर सिंह, एचएपी मधुबन, इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र, एचएसईएनबी, पंचकूला, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, आईटी सैल, डायल 112, पंचकूला, सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार, रोहतक, सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह, फरीदाबाद तथा मुख्यमंत्री आवास पर तैनात सब इंस्पेक्टर सोहन लाल शामिल है।