Haryana News: हरियाणा में स्कूल वैन का टायर फटने से दर्दनाक हादसा, 1 बच्चे की मौत

 
MLA-minister in Haryana angry over transfer-posting
 Haryana News: हरियाणा के झज्जर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां गुढ़ा गांव में बायपास के पास टायर फटने से स्कूल वैन पलट गई। इस हादसे में 1 बच्चे की मौत हो गई, जबकी तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जानकारी के मुताबिक बिरधाना स्थित SFS स्कूल की वन छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान बायपास के पास अचानक एक टायर फट गया, जिससे ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और वैन पलट गई।

हादसे के बाद मौजूद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और बच्चों को स्कूल वैन से बाहर निकाला। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच की जा रही है।