Haryana New IMT: हरियाणा में यहां बनेंगी पांच नई IMT, किसान इस पोर्टल पर आवेदन कर सरकार को दे सकेंगे अपनी जमीन

 
 Haryana New IMT: Five new IMTs will be built here in Haryana, farmers will be able to give their land to the government by applying on this portal

Haryana News: हरियाणा में सैनी सरकार 10 नए औद्योगिक शहर बसाने की तैयारी में है। हालांकि, औद्योगिक शहर बसाने की प्रक्रिया में अभी समय लग रहा है, लेकिन तब तक सरकार IMT बनाने जा रही है। अंबाला, नारायणगढ़, जींद, रेवाड़ी और फरीदाबाद में पांच नई IMT बनेंगी। इन IMT के लिए सरकार किसानों से 31 हजार एकड़ जमीन खरीदने का निर्णय लिया है। इसके अलावा फरीदाबाद में कई सेक्टरों का विस्तार किया जाएगा, जिसके लिए आसपास के एक दर्जन गांवों से करीब 45,00 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी।

आनलाइन खरीदी जाएगी जमीन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) रिहायशी और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (HSSIDC) औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने के लिए किसानों से 35 हजार 500 एकड़ भूमि खरीदेंगे। बताया जा रहा है कि किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण नहीं किया जाएगा, बल्कि आनलाइन पोर्टल  https://bhumi.jamabandi.nic.in  के माध्यम से इस जमीन को खरीदा जाएगा। जमीन बेचने के इच्छुक किसानों को 31 अगस्त तक इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

फरीदाबाद में सेक्टरों का होगा विस्तार

खबरों की मानें, तो HSVP फरीदाबाद में सेक्टर 94ए, 96, 96ए, 97ए, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 और 142 विकसित करेगा। इसके लिए खेडी कलां, नचोली, ताजपुर, धनकौला, शाहबाद, ताजापुर, बदरपुर सेद, साहूपुरा, सोताई, सुनपर, मलेरना, जाजरु, भैंसरावली, फतुपुरा, भुआपुर, जसाना, फरीदपुर, सदपुरा और तिगांव के किसानों से जमीन खरीदी जाएगी।

सीएम नायब ने किया था 10 औद्योगिक शहर बनाने का ऐलान

बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी ने बजट में 10 अत्याधुनिक औद्योगिक शहर बनाने का ऐलान किया गया था। नए औद्योगिक शहरों से न केवल प्रदेश में विकास की गति तेज होगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिल सकेंगे। HSSIDC की ओर से नये औद्योगिक शहरों के प्रारूप और उनके नामों पर भी विचार किया जा रहा है।