Haryana New Governor: हरियाणा राजभवन में आज नए गवर्नर का शपथ ग्रहण समारोह, CM समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल 

असीम कुमार घोष राज्य के 19वें राज्यपाल के रूप में पदभार संभालेंगे और वह बंडारू दत्तात्रेय का स्थान लेंगे। CM नायब सैनी समेत सभी मंत्री और विधायक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
 
Swearing-in ceremony of new Haryana governor today

Haryana New Governor: हरियाणा के नए गवर्नर प्रोफेसर असीम कुमार घोष का आज शपथ ग्रहण समारोह है। शपथ ग्रहण समारोह हरियाणा राजभवन में दोपहर 1 बजे शुरू होगा। असीम कुमार घोष राज्य के 19वें राज्यपाल के रूप में पदभार संभालेंगे और वह बंडारू दत्तात्रेय का स्थान लेंगे। CM नायब सैनी समेत सभी मंत्री और विधायक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

भाजपा चीफ रह चुके असीम घोष

आपको बता दें कि हरियाणा के नए गवर्नर असीम घोष शनिवार को चंडीगढ़ राजभवन पहुंच गए थे। सीएम नायब सैनी, पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने उनका चंडीगढ़ पर पहुंचने पर स्वागत किया था। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि हरियाणा के महान लोगों के लिए कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। 

CM और प्रशासन का सहयोग करूंगा, जिससे आमजन को लाभ मिल सके। वहीं असीम कुमार घोष मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के निवासी है। वह पश्चिम बंगाल भाजपा चीफ रह चुके हैं।