Haryana New DGP: हरियाणा को मिला नया डीजीपी, जानिये कौन हैं नये डीजीपी IPS अजय सिंघल ?

 
Haryana New DGP: हरियाणा को मिला नया डीजीपी, जानिये कौन हैं नये डीजीपी IPS अजय सिंघल ?

Haryana New DGP: हरियाणा को नया डीजीपी मिल गया है। कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह की रिटायरमेंट के बाद आईपीएस अधिकारी अजय सिंघल को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। इससे पहले आईपीएस अधिकारी और तत्कालीन डीजीपी शत्रुजीत कपूर को IPS वाई पूरण केस में हटा दिया गया था।

जानें कौन हैं नये डीजीपी अजय सिंघल ?

हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय सिंघल को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। वर्ष 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री सिंघल मूल रूप से जिला रेवाड़ी से संबंध रखते हैं तथा उन्होंने प्रतिष्ठित आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की है। अपने तीन दशकों से अधिक लंबे, उत्कृष्ट और निष्कलंक सेवाकाल में उन्होंने कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, विजिलेंस, रेलवे पुलिस, सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, साइबर अपराध तथा आंतरिक सुरक्षा जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

अपने उत्कृष्ट, निष्ठावान और सराहनीय सेवाकाल के लिए अजय सिंघल को वर्ष 2008 में पुलिस पदक तथा वर्ष 2017 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है, जो उनकी पेशेवर उत्कृष्टता, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। प्रशासनिक दक्षता, अनुशासनप्रिय नेतृत्व, गहन विश्लेषण क्षमता और निर्णायक कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले श्री सिंघल की नियुक्ति से प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को नई ऊर्जा, स्पष्ट दिशा और संस्थागत मजबूती मिलने की उम्मीद है। उनका अनुभव और दूरदर्शिता हरियाणा पुलिस को और अधिक आधुनिक, सक्षम तथा जनोन्मुख बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

नियुक्ति पर माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार: डीजीपी अजय सिंघल

नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक श्री अजय सिंघल ने इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। मैं पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा पुलिस बल को और अधिक पेशेवर, संवेदनशील एवं जवाबदेह बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक तकनीक, बेहतर समन्वय, पारदर्शिता और मानवीय दृष्टिकोण के माध्यम से पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि आम नागरिक का विश्वास पुलिस व्यवस्था में और सुदृढ़ हो सके।

ips ajay singhal

अनुभव, प्रतिबद्धता और नेतृत्व का सशक्त संयोजन

1992 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री अजय सिंघल ने अपने सेवाकाल में जिला स्तर से लेकर राज्य मुख्यालय तक अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है। वे एसपी, आईजी, एडीजी तथा डीजी स्तर के पदों पर कार्य कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं, जहाँ आर्थिक अपराधों, तस्करी और संगठित अपराध से जुड़े मामलों में उनके कार्य को विशेष रूप से सराहा गया।

विजिलेंस एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रेलवे पुलिस, कमांडो विंग, सीआईडी, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो (SVB), हरियाणा मानवाधिकार आयोग (HRRC) तथा पुलिस मुख्यालय जैसे संवेदनशील विभागों में उनके नेतृत्व को प्रभावी, पारदर्शी और परिणामोन्मुख माना जाता रहा है। कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और पुलिस प्रशासन में जवाबदेही व व्यावसायिकता बढ़ाने में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।

अपने व्यापक अनुभव, तकनीकी दक्षता और मजबूत प्रशासनिक दृष्टिकोण के साथ श्री अजय सिंघल से यह अपेक्षा की जा रही है कि उनके नेतृत्व में हरियाणा पुलिस अपराध नियंत्रण, साइबर सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा तथा जनसेवा के क्षेत्रों में नई ऊँचाइयों को छुएगी और प्रदेश में शांति, सुरक्षा व सुशासन को और अधिक सुदृढ़ करेगी।