Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर 

 
gurugram news
Haryana News: हरियाणा में नगर निगम गुरुग्राम ने सोमवार सुबह अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वटीका चौक के पास निगम भूमि पर बने अवैध मकानों और ढांचों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई निगमायुक्त प्रदीप दहिया और अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव के निर्देश पर की गई। उन्होंने सुबह खुद स्थल का निरीक्षण किया और अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए।

नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने यह कार्रवाई बादशाहपुर बूस्टर के सामने और वटीका चौक के नजदीक की, जहां सरकारी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किया गया था।


कार्रवाई के दौरान मौके पर प्रवर्तन एसडीओ राज किशन मोंगिया, जेई राहुल खान, पटवारी सुनील यादव और निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए प्रवर्तन विभाग की टीम पहले से तैनात थी।