Haryana News: हरियाणा में नगरपालिका के BJP चेयरमैन 2.27 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस मामले में मांगे थे पैसे

 
: BJP Municipal Chairman in Haryana arrested for taking bribe of Rs 2.27 lakh, had demanded money in this case

Haryana News: हरियाणा के जींद में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने जुलाना नगर पालिका के BJP चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा को 2.27 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने चेयरमैन के साथ उसके रिसेप्शनिस्ट सतबीर को भी अरेस्ट कर लिया है। 

खबरों की मानें, तो एसीबी के डीएसपी ने बताया कि भिवानी के ठेकेदार मनोज ने एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि तालाब जीर्णोद्धार की रकम को पास करने के बदले में जुलाना नगर पालिका चेयरमैन ढाई प्रतिशत के कमिशन के हिसाब से रिश्वत मांग रहे हैं। ऐसे में कुल राशि को पास करने की बदले में 2 लाख 27 हजार रुपए रिश्वत की मांगी जा रही थी। जिसके बाद ACB की टीम ने यह कार्रवाई की है।