Haryana : हरियाणा में नगर निगम का बिल्डिंग इंस्पेक्टर गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

 
Municipal corporation's building inspector arrested in Haryana

Haryana : हरियाणा के यमुनानगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर निगम के जेई व कार्यवाहक बिल्डिंग इंस्पेक्टर रामपाल मान को चोपड़ा गार्डन में फर्जी तरीके से प्रॉपर्टी की नई ID बनाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फरीदाबाद के योगेश शर्मा की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। जांच में पता चला कि रामपाल और आशीष ने मिलकर अवैध रूप से प्रॉपर्टी ID बनाई जिसके लिए उन्हें रिश्वत मिली थी। पुलिस अब तत्कालीन सहायक नगर योजनाकार आशीष की तलाश में लगी है।

आपको बता दें कि फरीदाबाद के सेक्टर 8 निवासी योगेश शर्मा की शिकायत पर इस मामले में 17 मई काे शहर यमुनानगर थाना में केस दर्ज हुआ है। कष्ट निवारण समिति की बैठक में मामला उठने के बाद यह कार्रवाई हुई। आरोपित रामपाल मान मूल रूप से करनाल के गांव बल्ला का रहने वाला है। यहां सेक्टर 17 में रह रहा है।

आरोपी से पूछताछ जारी 

जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपित रामपाल से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में किसी भी आरोपित काे नहीं छोड़ा जाएगा। योगेश शर्मा ने बताया कि उसकी एक प्रापर्टी यमुनानगर में चोपड़ा गार्डन में है। इस प्रॉपर्टी पर विवाद चल रहा है। जिसके कारण कोर्ट से स्टे लिया हुआ है। 

आरोप था कि टैगोर गार्डन विक्रम व उसके भाई विशाल ने नगर निगम के अधिकारियों से मिलीभगत कर इस प्रापर्टी पर नई प्रॉपर्टी आईडी बनाई। करोड़ों की इस प्रॉपर्टी को धोखे से सस्ते में बेच दिया गया। इस शिकायत पर पुलिस ने जांच की।

जानें मामला 

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रामपाल मान व आशीष ने यह प्रॉपर्टी ID बनाई। 140 गज की यह प्रॉपर्टी थी। इस पर कोर्ट का स्टे भी था। इसके बावजूद 28 अक्टूबर 2024 को रात को आठ बजकर 55 मिनट पर नई प्रॉपर्टी आइडी के लिए अप्लाई किया गया। नौ बजकर 46 मिनट पर नई प्रापर्टी आइडी तैयार कर दी गई। जिसमें यह प्रापर्टी 100 गज की दिखाई गई। जबकि प्रापर्टी आइडी का आवेदन दिन के समय में किया जाता है।

पुलिस इस मामले में प्रॉपर्टी बेचने के एक आरोपित विक्रम को गिरफ्तार का चुकी है। वह 20 अगस्त तक रिमांड पर है। आरोपित ने रामपाल मान व आशीष को प्रापर्टी आइडी बदलवाने के नाम पर दस लाख रुपये दिए।