Haryana: हरियाणा में मंत्री ने बुलाई अहम बैठक, इन 5 जिलों में धारा 163 लागू 

 
 Haryana: हरियाणा में मंत्री ने बुलाई अहम बैठक, इन 5 जिलों में धारा 163 लागू 
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की दो दिवसीय हड़ताल को लेकर हाई-लेवल बैठक बुलाई। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, विभाग के ACS सुधीर राजपाल और डीजी हेल्थ मनीष बंसल शामिल हुए। 

जानकारी के मुताबिक, मंत्री आरती राव ने अधिकारियों को पूरे प्रदेश से हड़ताल से संबंधित डेटा मंगवाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलनी चाहिए। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में बताया गया कि सूबे के 11 जिलों में हड़ताल के असर को कम करने के लिए बाहर से Doctor बुलाकर विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है। हालांकि, मंगलवार को कई सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के केबिन खाली नजर आए। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, महेंद्रगढ़ सिविल अस्पताल में Doctor न होने के कारण छह साल की बच्ची का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया और उसे नारनौल भेजना पड़ा। वहीं, पंचकूला सिविल अस्पताल में मरीज घंटों डॉक्टरों का इंतजार करते नजर आए। हिसार में एक युवक, जिसका पैर हादसे में कट गया था, बस से हिसार आया तो उसे भी पता चला कि Doctor उपलब्ध नहीं हैं। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, कैथल सिविल अस्पताल में पेट में पथरी का अल्ट्रासाउंड करवाने आई महिला को स्टाफ ने Doctor की छुट्टी का हवाला देते हुए वापस भेज दिया। जब महिला ने पूछा कि Doctor कल आएंगे या नहीं, तो स्टाफ ने जवाब दिया कि इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, भिवानी, करनाल, झज्जर, हिसार, फतेहाबाद और गुरुग्राम में हड़ताल के कारण अव्यवस्था की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने धारा 163 लागू कर दी और किसी भी तरह के धरने-प्रदर्शन पर रोक लगा दी। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इस बीच, हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (HCMS) ने दोहराया कि यदि उनकी मांगें, जिनमें एसीपी शामिल है, पूरी नहीं की गईं तो वे 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे।