Haryana Metro: हरियाणा के इन इलाकों की जल्द बदलने वाली है किस्मत, इस रूट पर बनेंगे 14 स्टेशन

 
Haryana Metro: हरियाणा के इन इलाकों की जल्द बदलने वाली है किस्मत, इस रूट पर बनेंगे 14 स्टेशन
Haryana Metro: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के लोगों के लिए गुड न्यूज है।अब साइबर सिटी के कई इलाकों को मेट्रो की सीधी सुविधा मिलने जा रही है। इससे लोगों का सफर आसान होगा और वह कम समय में अपने गंतव्य (Destination) तक पहुंच सकेंगे। इसके लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने नई मेट्रो (Haryana Metro) लाइन के पहले चरण पर काम शुरू होने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के तहत हुड्डा सिटी सेंटर (Huda City Centre) से लेकर सेक्टर-9 तक करीब 15.2 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड वायडक्ट तैयार किया जाएगा। यह मेट्रो लाइन पूरी तरह से सड़क के ऊपर से गुजरेगी। जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म हो जाएगी और लोगों का घंटों का सफर मिनटों में पूरा हो सकेगा।

गुरुग्राम के इन इलाकों से होकर गुजरेगी मेट्रो लाइन

अधिकारियों का कहना है कि गुरुग्राम की नई मेट्रो लाइन में पहले चरण में कुल 14 स्टेशन बनाएं जाएंगे, जो अलग-अलग सेक्टर और प्रमुख स्थानों को कवर करेंगे। ये मेट्रो स्टेशन सेक्टर 9, सेक्टर 10, सेक्टर 33, सेक्टर 37, सेक्टर 45, सेक्टर 46 (साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार 6 और बसाई शामिल है। जहां-जहां से ये मेट्रो लाइन गुजरेगी। वहां- वहां से जमीन के दाम आसमान छूने शुरू हो जाएंगे और इन इलाकों के लोगों की किस्मत जल्द बदल जाएगी।

1286 करोड़ से बनेगी मेट्रो लाइन

  खबरों की मानें, तो नई मेट्रो लाइन की अनुमानित लागत करीब 1286 करोड़ रुपये है। वहीं इसके लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। 22 अप्रैल को टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई और उसी दिन सफल ठेकेदार को निर्माण कार्य सौंपने की तैयारी के लिए इसे खोल दिया गया। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो जुलाई में निर्माण शुरू हो सकता है। ऐसे में गुरुग्राम मेट्रो का इंतजार ज्यादा लंबा नहीं है और जल्द ही मेट्रो का काम धरातल पर दिखना शुरू हो जाएगा।