Haryana: हरियाणा की इस प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का नुकसान

कर्मचारी सुरक्षित निकले बाहर
इस दौरान मौके पर फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। सौभाग्यवश, सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल गए, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
हालांकि, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति की जांच कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि यदि आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।
फैक्ट्री में करीब 200 कर्मचारी थे मौजूद
मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय फैक्ट्री में करीब 200 कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते सभी मजदूरों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में मदद की। वहीं, कर्मचारियों ने हिम्मत करके फैक्ट्री से जितना सामान हो सका, उसे भी बाहर निकाला। अधिकारियों ने राहत की सांस ली कि किसी की जान नहीं गई, वरना हादसा भयावह रूप ले सकता था।