Haryana Jungle Safari Update: जानें कैसा होगा हरियाणा में बनने वाली जंगल सफारी का डिजाइन, इन चार स्थानों पर लगाए जाएंगे गेट

Haryana Jungle Safari Update: हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिले के 10 हजार एकड़ में प्रस्तावित जंगल सफारी का काम जल्द शुरू होने वाला है और आने वाले दिनों में यह जंगल सफारी पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षण का बड़ा केंद्र होगी।
दरअसल, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को गुरुग्राम के सकतपुर के पास जंगल सफारी के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जंगल सफारी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी, ताकि यह पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण का एक बड़ा केंद्र साबित हो। इस परियोजना को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा। यह चार चरणों में प्रस्तावित है। इस परियोजना का पहला चरण 2500 एकड़ में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना अरावली में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीवों के प्रति जागरूकता और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
केंद्र सरकार करेगी मदद
खबरों की मानें, तो केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए केंद्र की ओर से पूरा सहयोग देने की बात कही है। यह देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक एक बड़ा पर्यटन केंद्र विकसित होगा। केंद्रीय मंत्री ने गांव सकतपुर के समीप जंगल सफारी के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और आगामी योजना को लेकर विचार-विमर्श किया।
चार स्थानों पर गेट लगाए जाएंगे
वहीं प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि इस परियोजना को हरियाणा और केंद्र सरकार मिलकर विकसित करेंगी। जंगल सफारी में प्रवेश के लिए चार स्थानों पर गेट लगाए जाएंगे जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सोहना, तावडू-सोहना मार्ग, नौरंगपुर और सकतपुर गांव के नजदीक होंगे। केंद्रीय मंत्रियों ने वन विभाग हरियाणा की ओर से जंगल सफारी के पहले चरण के डिजाइन औक डाक्यूमेंट्री का भी अवलोकन किया।