Haryana Job Fair: हरियाणा में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, जानें पूरी डिटेल

 
Haryana job fair

Haryana Job Fair: हरियाणा के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, सिरसा जिले में रोजगार मेला लगेगा। हरियाणा सरकार की ओर से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। 

10 बजे से 1 बजे तक लगेगा मेला 

इसी कड़ी में जिला रोजगार कार्यालय सिरसा में 14 अगस्त को पुखराज हेल्थ केयर लिमिटेड, एक्सिस बैंक और एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड कंपनी के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा।

ये होनी चाहिए योग्यता 

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेले में वेलनेस एडवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, एसिस्टेंट मैनेजर और डवलेपमेंट मैनेजर जैसे पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा,जिसके लिए योग्यता दसवीं और बारहवीं होनी चाहिए। एक्सिस बैंक में नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता बारहवीं सहित बी.ए निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि पुखराज हेल्थ केयर  के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष (अविवाहित) होगी। एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होगी।

ये दस्तावेज है जरूरी

उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी  रोजगार मेले के दिन अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र, उनकी फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड), रिज्यूम एवं अन्य जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आएं। उन्होंने कहा कि रोजगार कार्यालय का पंजीकरण नंबर अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों का पंजीकरण नहीं है, वे मेला शुरू होने से पहले पंजीकरण करवाकर भाग ले सकते हैं।

समय से पहुंचे अभ्यर्थी 

उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय पर पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं। यह मेला न केवल युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करेगा बल्कि उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने का भी मौका देगा।

इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क 

अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय सिरसा से या  मोबाइल नंबर 8684928964 पर संपर्क करें।