Haryana IPS Promotion: हरियाणा में जल्द होंगे इन IPS अधिकारियों के प्रमोशन, सीएम सैनी को भेजी गई फाइल

 
 IPS officers will be promoted soon in Haryana

Haryana IPS Promotion: हरियाणा में जल्द ही दो IPS अधिकारियों का प्रमोशन हो सकता है। खबरों की मानें, तो 1993 बैच के दो IPS अधिकारी

 ADGP से DG पुलिस बनाए जाएंगे। कहा जा रहा है कि IPS आलोक मित्तल और IPS अर्शिंदर चावला का प्रमोशन किया जाएगा। संबंधित डिपार्टमेंट की ओर से मुख्यमंत्री को फाइल भेजी गई है। जल्द ही मुख्यमंत्री इस फ़ाइल पर मुहर लगा सकते हैं। मुहर लगने के बाद डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमिटी की बैठक चीफ सेक्रेटरी कि अध्यक्षता में होगी।