Haryana IPS And HPS Transfer: हरियाणा में हुआ बड़ा फेरबदल, इन IPS और HPS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
Updated: Aug 16, 2025, 07:08 IST

Haryana IPS And HPS Transfer: हरियाणा की सैनी सरकार ने शनिवार की रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसके तहत तीन IPS और दो HPS अधिकारियों के तबादले कर दिए है।
दरअसल, भिवानी के SP मनबीर सिंह का तबादला कर दिया गया है। अब IPS सुमित कुमार को भिवानी का SP लगाया गया है।
वहीं एचपीएस अमित दहिया को DCP, क्राइम झज्जर लगाया गया है। इसके अलावा सुरेंद्र सिंह भोरिया को Commdt 5th BN HAP मधुबन लगाया गया है। HPS Pankhuri कुमारी को एसपी ACP अंबाला लगाया गया है।