Haryana: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल आज लेंगे सात फेरे, जानें कौन बनेगी दुल्हनिया
Nov 2, 2025, 10:55 IST
Haryana News: हरियाणा में रोहतक जिले के मायना गांव निवासी और भारत के स्टार बॉक्सर अमित पंघाल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। शनिवार को उनके गांव मायना में मेहंदी सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसमें परिवार के सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों ने हिस्सा लिया। पूरे गांव में शादी को लेकर उत्साह का माहौल है।
जींद से निकलेगी बारात
रविवार, 2 नवंबर को अमित पंघाल की बारात गांव मायना से जींद के लिए रवाना होगी। वहां पर बॉक्सर अमित पंघाल और अंशुल श्योकंद सात फेरे लेकर एक-दूसरे के जीवन साथी बनेंगे। शादी का समारोह जींद में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगा।
सगाई समारोह रहा था बेहद निजी
गौरतलब है कि अमित पंघाल और अंशुल श्योकंद की सगाई 31 मार्च 2025 को जींद के एक निजी होटल में हुई थी। उस समय यह समारोह बेहद निजी रखा गया था, जिसमें सिर्फ दोनों परिवारों के सदस्य ही शामिल हुए थे। सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद ही उनके रिश्ते की जानकारी आम लोगों को मिली थी।
4 नवंबर को होगा रिसेप्शन
शादी के बाद 4 नवंबर को रोहतक के एक निजी होटल में रिसेप्शन रखा गया है। इस अवसर पर खेल जगत, राजनीति और प्रशासन से जुड़े कई दिग्गज हस्तियों के पहुंचने की संभावना है।
