Haryana : हरियाणा में INLD ने महिला प्रकोष्ठ की 76 हल्का अध्यक्षों को किया नियुक्ति, यहां देखें लिस्ट

 
INLD appointed 76 block presidents of women's wing in Haryana

Haryana : संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष तनुजा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला से विचार विमर्श करके 76 हलकों में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षों एवं 6 शहरी हलका अध्यक्षों की नियुक्ति की।

इनेलो की महिला प्रकोष्ठ की हलका अध्यक्षों की सूची - मोनिका देवी को हिसार, सरोज नैन को उकलाना, कमला देवी को बरवाला, मुकेश रानी को नारनौंद, रूकमा देवी को नलवा, गायत्री मोर को हांसी, रेनू त्यागी को समालखा, बिमला वाल्मीकि को पानीपत ग्रामीण, राखी देवी को इसराना, अमृत कौर को पानीपत शहर, अनिता को गन्नौर, कृष्णा को खरखौदा, प्रवीण देवी को राई, कविता चहल को बरोदा, सरोज को सोनीपत, पिंकी को गोहाना, 

नरेश जांगड़ा को बाढड़ा, सुमन को दादरी, बिमला को लोहारू, बाला को भिवानी, कौशल्या को तोशाम, प्रवेश को बवानीखेड़ा, शीतल चौधरी को होडल, ललिता चौधरी को पलवल, सीमा दलाल को बहादुरगढ़, अनिता यादव को बादली, मीनू को झज्जर, अनिता को बेरी, राधा राणा को घरौंडा, अंग्रेजो देवी को इंद्री, प्रीति कौर को करनाल, मुकेश बेनीवाल को असंध, सोनिया चौहान को नीलोखेड़ी, कमलेश सरपंच को महम, नीरज को किलोई, कमलेश को रोहतक, मंजीता को कलानौर, प्रोमिला लोहान को पंचकुला, बलजीत कौर को कालका, गुरमीत कौर को टोहाना, रज्जी बाई को रतिया, सुशीला पिलानिया को फतेहाबाद, नीलम को नारायणगढ़, तमन्ना को अंबाला शहर, 

पुष्पा सिंह को अंबाला कैंट, नरेन्द्र कौर को रादौर, अंगुरी देवी को यमुनानगर, अनुराधा शर्मा को जगाधरी, सुरजीत कौर को सढौरा, सरोज स्वामी को सिरसा, विनोद कुमारी सरपंच को ऐलनाबाद, वीरपाल कौर को रानिया, सुमन को डबवाली, सोनिया को कालांवाली, अर्चना जांगड़ा को गुहला, ममता चौधरी को पुंडरी, रामदेवी को कलायत, बबली देवी को कैथल, उषा मोर को उचाना, शांति देवी को जींद, मंजीत को जुलाना, मुकेश देवी को नरवाना, सुमित्रा को सफीदों, सुशीला को नांगल चौधरी, 

सरला देवी को नारनौल, ज्योति तंवर को महेंद्रगढ़, सविता को अटेली, कोमल कश्यप को थानेसर, राजिन्द्र कौर को शाहाबाद, गुरिन्द्र कौर को पेहवा, सुदेश रानी को लाडवा, सुनीता को बावल, राधा रानी को रेवाड़ी, भतेरी को कोसली, राजवंत कौर को तिगांव और सीमा को गुरूग्राम की हलका अध्यक्ष बनाया गया।

डा. सुमन गोदारा को सिरसा, शर्मिला देवी को ऐलनाबाद, सीमा को रानिया, पूजा को डबवाली, कांता रानी को कालांवाली और संतोष को फतेहाबाद की शहरी हलका अध्यक्ष बनाया गया है।