Haryana : हरियाणा में D फार्मेसी पंजीकृत प्रमाण-पत्रों की बढ़ी वैधता, अब इस तारीख तक रहेगी वैलिड

 
Increased validity of D Pharmacy registration certificates.
Haryana : हरियाणा राज्य फार्मेसी परिषद ने डी. फार्मेसी 2022-23 बैच के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) द्वारा फार्मेसी एग्जिट परीक्षा से संबंधित जारी नए निर्देशों के अनुरूप, परिषद ने उक्त बैच के अभ्यर्थियों को जारी पंजीकरण प्रमाण-पत्रों की वैधता बढ़ाने का आदेश जारी किया है।

हरियाणा राज्य फार्मेसी परिषद की रजिस्ट्रार अंकिता अधिकारी ने बताया कि डी. फार्मेसी 2022-23 बैच के उन सभी पात्र उम्मीदवारों के पंजीकरण प्रमाणपत्र की वैधता अब 31 दिसंबर 2026 तक बढ़ा दी है।

उन्होंने स्पष्ट किया है कि संबंधित अभ्यर्थियों के ऑनलाइन खातों में यह संशोधन किया जाएगा और बढ़ी हुई वैधता दर्शाने वाले अपडेटिड पंजीकरण प्रमाण-पत्र नियत समय पर जारी कर दिए जाएंगे। इस कदम से डी. फार्मेसी विद्यार्थियों को परीक्षा एवं व्यावसायिक प्रक्रियाओं में अनावश्यक बाधाओं से राहत मिलेगी।

हरियाणा राज्य फार्मेसी परिषद द्वारा जारी इस आदेश को फार्मेसी शिक्षा एवं पंजीकरण से जुड़े विद्यार्थियों के हित में एक अहम निर्णय माना जा रहा है। परिषद ने सभी संबंधित उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अपने ऑनलाइन खातों पर अपडेटिड जानकारी पर नज़र बनाए रखें।