Haryana IAS and HCS Transfer: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 2 IAS और 44 HCS अधिकारियों के हुए तबादले
Updated: Jul 20, 2025, 18:50 IST

Haryana IAS and HCS Transfer: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेबदल हुआ है। जिसके चलते 2 IAS और 44 HCS अधिकारियों के हुए तबादले हुए है। जिसके तहत IAS अधिकारी दीपक बाबुलाल को कैथल में म्युनिसिपल कमिश्नर लगाया गया है। इसी तरह से आईएएस निशा को पंचकूला जिला परिषद की सीईओ लगाया गया है।
इसी तरह से एचसीएस अधिकारी सुमित कुमार को गुरुग्राम जिला परिषद और शीतला माता मंदिर श्राइन बोर्ड का सीईओ लगाया गया है। वहीं राजीव प्रसाद को हरियाणा विधानसभा का सेक्रेटरी लगाया गया है। इसके अलावा राहुल मित्तल को हिसार में हरियाणा रोडवेज डिपो का जनरल मैनेजर नियुक्त किया गया है।
1
2
3
4
5
6