Haryana HTET Exam: हरियाणा HTET Exam को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, बोर्ड के चेयरमैन ने दी ये जानकारी

उन्होंने कहा कि परीक्षा तीनों स्तरों (PRT, TGT, PGT) पर दो दिन में आयोजित करवाई जाएगी। इस परीक्षा में प्रदेश भर में 4,05377 अभ्यर्थी 673 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ट होंगे। 30 जुलाई (बुधवार) को सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा संचालित होगी। इस परीक्षा में 399 परीक्षा केन्द्रों पर 1,20,943 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे।
31 जुलाई (गुरुवार) को प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक लेवल-2 TGT) की परीक्षा संचालित होगी, इस परीक्षा में 673 परीक्षा केन्द्रों में 2,01,517 अभ्यर्थियों प्रविष्ट होंगे।
वहीं इसी दिन यानि 31 जुलाई (गुरुवार) को सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा संचालित होगी। इस परीक्षा में 280 परीक्षा केन्द्रों पर 82,917 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे।
कैसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
वहीं प्रवेश पत्र जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध होंगे।
2 घंटे से पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र
अभ्यर्थी को परीक्षा की शुरुआत होने से 2 घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। केन्द्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमैट्रिक, अंगूठे के निशान का डाटा कैप्चरिंग इत्यादि अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी हो सकें।
इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा के दौरान असली अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी पाये जाने पर अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।