Haryana HTET Result: हरियाणा में जल्द जारी होगा HTET का रिजल्ट, बोर्ड के चैयरमैन ने दी ये जानकारी

Haryana HTET Result: हरियाणा में जिन अभ्यर्थियों में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) का एग्जाम दिया था, उनके लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उनका रिजल्ट जारी होने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। इसके लिए BSEH की ओर से जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
आंसरशीट की स्कैनिंग का काम हुआ पूरा
दरअसल, हरियाणा टीईटी (HTET) 2025 की परीक्षा 30 और 31 जुलाई को तीन शिफ्टों में हुई थी। इस एग्जाम के रिजल्ट को लेकर बोर्ड की ओर से तैयारी की जा रही है। खबरों की मानें, तो एचटेट की आंसरशीट की स्कैनिंग का काम पूरा किया जा चुका है। अब जल्द ही परिणाम जारी किया जाएगा। खबरों की मानें, तो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. डा. पवन कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा आब्जेक्शन इंग्लिश विषय में मिले हैं। वैध और तार्किक आब्जेक्शन पर विचार किया गया है। जल्द ही परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी की जा रही है।
अगस्त के आखिरी में जारी हो सकता है सीईटी का रिजल्ट
वहीं एचटेट के साथ ही सीईटी का रिजल्ट जारी हो सकता है। इस रिजस्ट के लिए भी युवा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।