Haryana : हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, कार में जिंदा जलकर तीन युवकों की मौत
Updated: Dec 25, 2025, 13:25 IST
Haryana : हरियाणा के नारनौल में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक कार में सवार एडवोकेट और एक कपड़ा व्यापारी समेत 3 लोग जिंदा जल गए। कार को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। यह हादसा 52-डी नेशनल हाईवे पर हुआ। जानकारी के मुताबिक नीरपुर निवासी राजकुमार यदुवंशी, रविदत्त उर्फ दारा सिंह और एक टैक्सी चालक प्रवीण उर्फ पौमी रात को किसी काम से चंडीगढ़ की तरफ गए थे। इसके बाद वह रात को अपनी कार से वापस आ रहे थे।
ट्रक ने कार को मारी टक्कर
कार जाट गुवाना टोल प्लाजा के पास रात को करीब ढाई बजे पहुंची। इस दौरान ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों कार के अंदर ही फंस गए और गाड़ी में आग लग गई जिससे तीनों की मौत हो गई।
ट्रक चालक फरार
वहीं, ट्रक में भी आग लग गई लेकिन चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली और मौके से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल गाड़ी और एंबुलेंस मौके पर पहुंची लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता इससे पहले ही तीनों की मौत हो चुकी थी। बता दें कि इनमें राजकुमार पूर्व में पार्षद रह चुके थे।
वहीं, दूसरा मृतक रविदत्त कपड़े का व्यापार करता था और नारनौल में सुभाष पार्क के सामने शोरूम कर रहा था। जबकि तीसरा मृतक प्रवीण पेशे से टैक्सी चालक बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
