Haryana : हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत; 2 घायल  

 
Horrible road accident in Haryana, three killed

Haryana : हरियाणा के भिवानी से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां लोहारू रोड स्थित हालुवास मोड़ पर महिंद्र बोलेरो ने बाइक और ई-रिक्शा में टक्कर मारी। इस हादसे में पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात को तब हुआ जब वे भिवानी से घर लौट रहे थे। 

तीनों मृतक एक ही गांव के 

जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए तीनों लोग गांव देवसर के है और रात को अपने गांव लौट रहे थे। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतकों की पहचान गांव देवसर निवासी करीब 13 वर्षीय लवप्रीत, उसके पिता करीब 40 वर्षीय विनोद तथा गांव देवसर निवासी रमेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गांव देवसर निवासी विनोद अपने बेटे लवप्रीत के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर भिवानी से अपने गांव देवसर जा रहे थे। वहीं गांव देवसर निवासी रमेश, राकेश व कृष्ण ई-रिक्शा में बैठकर भिवानी की तरफ से जा रहे थे। 

पीछे से बोलेरो ने मारी टक्कर 

बताया जा रहा है कि जब वे लोहारू रोड स्थित हालुवास मोड़ पर पहुंचे तो पीछे से आ रही बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में बोलेरो, मोटरसाइकिल व ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गई। मोटरसाइकिल सवार विनोद, लवप्रीत, ई-रिक्शा सवार रमेश, राकेश व कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया।

ई-रिक्शा सवार तीनों रमेश, राकेश व कृष्ण में से उपचार के दौरान रमेश ने भी दम तोड़ दिया। जुई कलां पुलिस थाना एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि रात को एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।