Haryana : हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, ASI की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा

यह हादसा गांव झलनियां के पास उस समय हुआ है। ASI जब अपनी ब्रेजा गाड़ी में भूना से फतेहाबाद लौट रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। 
 
Horrible road accident in Haryana, ASI died

Haryana : हरियाणा के फतेहाबाद जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां बुधवार को हादसे में पुलिस विभाग के एंटी व्हीकल थेफ्ट (एवीटी) स्टाफ में तैनात ASI रामकिशन की मौत हो गई। यह हादसा गांव झलनियां के पास उस समय हुआ है। ASI जब अपनी ब्रेजा गाड़ी में भूना से फतेहाबाद लौट रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। 

ब्रेजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त 

हादस इतना भीषण था कि दोनों वाहन सड़क से नीचे जा गिरे और ब्रेजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को बुलाया गया। वहीं, घटना के बाद ASI गाड़ी से नीचे गिर गए। लोगों ने उसे तुरंत नागरिक अस्पताल फतेहाबाद लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

फतेहाबाद पुलिस की एवीटी यूनिट में थे कार्यरत 

हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन भी अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मृतक ASI रामकिशन सिरसा जिले के गांव जमाल के रहने वाले थे और वर्तमान में फतेहाबाद पुलिस की एवीटी यूनिट में कार्यरत थे। बताया गया कि बुधवार को वह किसी केस के सिलसिले में भूना गए हुए थे और वहां से अपनी ब्रेजा गाड़ी में लौटते समय यह हादसा हो गया। 

मृतक के परिवार में उनकी पत्नी, 17 वर्षीय बेटा और 15 वर्षीय बेटी हैं। वे लंबे समय तक शहर थाना में मुंशी के पद पर भी तैनात रह चुके थे।
 पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।